राजधानी रायपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है। मोबाइल पर बात कर रहे युवक का बाइक सवार लड़कियों ने लूटा मोबाइल इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।(Bike riding girls looted)
जानकारी के मुताबिक, पंडरी के गांधी नगर निवासी भोला राम डोंगरे ने सिविल लाइन थाने के लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि वो सिटी सेंटर बाटा शोरूम में काम करता है और हर दिन की तरह बुधवार को भी रात साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर पैदल अपने घर गांधीनगर आ रहा था। इस दौरान माता गैरजा जय भोले काम्प्लेक्स के पास पहुंचा था कि पीछे से दो पहिया वाहन सवार एक लड़का और पीछे बैठी तीन लड़की आये। पीछे बैठी एक लड़की ने उसके हाथ से मोबाइल झपट्टा मारकर फरार हो गए।(Bike riding girls looted)
Read more:छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता लेने में इस जिले के युवा सबसे अधिक, सबसे कम सुकमा में बेरोजगार
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामले में सिविल लाइन पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।