कांकेर जिले में जिस तरह एक फूड इंस्पेक्टर ने अपने मोबाइल फोन के लिए बांध से हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बहा दिया। ठीक उसी तरह का मामला राजनांदगांव शहर में भी सामने आया है, जहां एक रेत ठेकेदार ने शिवनाथ नदी से रेत निकालने के लिए रात के अंधेरे में मोहारा एनीकट का गेट खोलकर हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बहा दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम सहित जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बता दें कि मोहारा एनीकट में शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए पानी का स्टाक किया गया था। पर रेत माफिया ने नदी से रेत निकालने के लिए एनीकट की पांच गेट को रात के अंधेरे में खुलवा दिया।(Waste of water in chhatishgarh)

 


Read more:छत्तीसगढ़ : बाइक सवार लड़कियों ने लूटा युवक का मोबाइल, सीसीटीवी में कैद घटना

 

मोहारा फिल्टर प्लांट के कर्मचारियों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल जलसंसाधन विभाग से संपर्क किया। इसके बाद विभागीय कर्मचारियों ने मोहारा पहुंचकर चार गेट को बंद कराया। तकनीकी खराबी के कारण एक गेट को बंद करने के लिए कर्मचारियों को तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी। तब तक हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। जलसंसाधन विभाग ने मामले की शिकायत बंसतपुर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मामले में सीएसपी अमित पटेल ने कहा कि संबंधित थाने में शिकायत हुई होगी। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। अगर इस तरह की मनमानी की गई होगी, तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।(Waste of water in chhatishgarh)

 

Read more:छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता लेने में इस जिले के युवा सबसे अधिक, सबसे कम सुकमा में बेरोजगार

 

शहर के लिए स्टाक में था पानी

 

शिवनाथ नदी के मोहारा एनीकट में शहर की पेयजल सप्लाई के लिए पानी का स्टोर किया गया था। जिसे अपने लाभ के लिए रेत ठेकेदार ने एनीकट का गेट खुलवाकर बहा दिया है। इससे आने वाले दिनों में शहर में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो सकती है। वैसे भी शहर में पेयजल को लेकर गंभीर समस्या बनी हुई है। इस बीच एनीकट का पानी बहाने से समस्या और भी गंभीर हो सकता है। क्योंकि हाल ही में नगर निगम ने मोंगरा बराज से 300 क्यूसेक पानी लिया था।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *