रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा 19 से 21 जून 2023 को “योग शिक्षा की उपादेयता : वर्तमान जीवनचर्या के परिपेक्ष में” विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के योग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को वर्तमान जीवनचर्या में योग की उपादेयता पर उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।(University center for Yogic sciences)
Read more:छत्तीसगढ़ में एक और जलशय से हजारो लीटर पानी बहा दिया गया, अधिकारियों में मचा हड़कंप
उक्त कार्यशाला आईयूसीवायएस (Inter University center for Yogic sciences) बेंगलुरु द्वारा प्रायोजित किया गया है। इस कार्यशाला में बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ए.डी.एन. बाजपेयी, छत्तीसगढ़ योग आयोग, अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश वर्णवाल एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कामाख्या कुमार सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के योग विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट sruraipur.ac.in पर प्रदान किया गया है।