छत्तीसगढ़ दिनांक 2 अगस्त 2022 एक साथ 54 स्कूली छात्र करोना संक्रमित पाए गए यह घटना महासमुंद के सरायपाली केंद्रीय जवाहर नवोदय की है जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले स्कूल के कुछ बच्चे संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद प्रबंधन ने सोमवार को सभी का कोरोना टेस्ट कराया था। तब भी 20 से अधिक छात्र संक्रमित पाए गए । विद्यालय में 273 छात्रों सहित 273 लोगों की जांच की गई। जिसमें 2 स्टाफ के साथ ही 54 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए।
इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल परिसर में ही आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है।जहां सभी संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। सभी छात्रों का स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है। इनमें से एक स्टूडेंट को अस्पताल मे रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि छात्र अस्थमा का मरीज है। इस वजह से ऐहतियातन उसे रेफर किया गया है।