रायपुर 13 अगस्त से शुरू होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता के पहले 14अगस्त को स्मॉल बोर एवम पिस्टल से ट्रायल कराया जायेगा तत्पच्यात 15 अगस्त से मैचेज की शुरुआत की जायेगी।बता दे कि इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले निशानेबाज ईस्ट जोन और प्री-नेशनल अखिल भारतीय जीवी मावलंकर निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।(Shooting Competition in Chhattisgarh)
Read more:बालको अस्पताल के विश्वस्तरीय मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर से सर्जरी सुविधा होगी उत्कृष्ट.
प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन के रायपुर स्थित माना शूटिंग रेंज में आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश भर की प्रतिभाएं भाग लेंगी। इसमें 50 मीटर, 25 मीटर और 10 मीटर की रायफल शूटिंग के अलावा पिस्टल की प्रतियोगिताएं भी होंगी।(Shooting Competition in Chhattisgarh)
Read more:कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी लारा द्वारा वृहद पौधरोपण कार्य का शुभारंभ.
यह प्रतियोगिता पुरुष, महिला दोनो वर्गो में अलग-अलग उम्र समूहों को आधार बनाकर एनआरएआई मैचबुक-2023 के मानदंडों के अनुसार आयोजित कराई जाएगी।