मध्यप्रदेश:-सोशल मीडिया पर ‘भारत माता‘ को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी एवं मनुस्मृति को जलाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को मध्य प्रदेश के अशोकनगर में गिरफ्तार किया गया है.यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी है. इस पोस्ट को लेकर आरोपी के खिलाफ अशोकनगर के सकल ब्राह्मण समाज सभा की तरफ से हाल ही में केस भी दर्ज कराया गया है.(Indecent comment on Bharat Mata)

 


 

Read more:बीएसएफ के जवान ने अपने ही साथी की गोली मारकर की हत्या

 

 

देहात पुलिस थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि देलवार द्वारा फेसबुक पर डाली गई इस आपतिजनक पोस्ट को लेकर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 295ए एवं 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर उसे शनिवार की रात को यहां उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है.(Indecent comment on Bharat Mata)

 

 

Read more:रायपुर : सरयूपारीण ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित तुलसी पूजा व कार्यशाला में व्यापार,उद्योग,बचत,निवेश पर विस्तार से हुई चर्चा

 

 

फेसबुक पर किया पोस्ट

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मुताबिक बाबूलाल देलवार ने भारत माता को लेकर अपने फेसबुक पर 21 दिसंबर को भ्रामक एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की है. साथ ही उसने फेसबुक पर अपलोड किए गए इस पोस्ट में लिखा है कि 25 दिसंबर को मनुस्मृति दहन करने का आयोजन किया जा रहा है.(Indecent comment on Bharat Mata)

 

 

Read more:रायपुर स्टेशन में एयरपोर्ट की तरह किया जाएगा डेवलपमेंट,फूड कोर्ट,शॉपिंगमॉल,प्लाजा जैसी कई सुविधाएं

 

 

खुद को बताया पूर्व जिला पंचायत सदस्य

उन्होंने कहा कि देलवार की इस पोस्ट को लेकर उसके खिलाफ अशोकनगर के सकल ब्राह्मण समाज सभा की शिकायत पर 23 दिसंबर को अशोकनगर के देहात पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अपने फेसबुक अकाउंट में देलवार ने अपने आपको अशोकनगर का पूर्व जिला पंचायत सदस्य बताया है. वहीं इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. बता दें सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी करने के मामलों में इजाफा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *