छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैच के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने आस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंडिया लीजेंड्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है।(India Legends defeated Australia)
Read more:तालाबों की महत्ता पर संगोष्ठी का आयोजन 30 सितंबर की शाम बूढ़ातालाब में
दूसरी बार इंडिया लीजेंड्स पहुंचे फाइनल में
यह दुसरा मौका है, जब इंडिया लीजेंड्स फाइनल में पहुंचा है। इरफान पठान ने छक्का मारकर जिताया मैच,पठान ने 12 गेंद में 39 रन जड़े। 5 छक्के लगाए। चार गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।नमन ओझा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 62 बॉल में नाबाद बनाए 90 बनाए, 1 अक्टूबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स खेलेगी फाइनल.(India Legends defeated Australia)