रायपुर तालाबों के संरक्षण, संवर्धन व उनकी महत्ता के संबंध में विचार-विमर्श हेतु संगोष्ठी का आयोजन 30 सितंबर को शाम 5 बजे बूढ़ातालाब-स्वामी विवेकानंद सरोवर परिसर में आयोजित किया जा रहा है। संगोष्ठी में तालाबों के स्वरूप, विरासत के तौर पर उनकी उपयोगिता, संस्कृति, पर्यावरण, स्वच्छता, जैव विविधता जैसे मानकों के साथ ही अर्थव्यवस्था में तालाबों के योगदान की चर्चा इस संगोष्ठी में की जाएगी।(importance of ponds organized)
Read more:कलिंगा विश्वविद्यालय राष्ट्रीय फार्माकोविजीलैंस जागरूकता वीक का आयोजन
इस संगोष्ठी में रायपुर नगर निगम, धरोहर संरक्षण समिति, ग्रीन आर्मी, इंटेक , मत्स्य सहकारी समितियां, राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान, भू-विज्ञान विभाग व पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे।(importance of ponds organized)