ऑनलाइन खरीदारी में कई बार धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं। ऑनलाइन आईफोन की खरीदारी करने पर कई बार नकली आईफोन डिलीवर होने के मामले सामने आ चुके हैं। यूजर्स अगर कुछ बातों का ध्यान रखें तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। अगर आईफोन खरीदा है तो उसे चेक कर सकते हैं कि वो ओरिजनल है या फेक।(iPhone fake or real)
Read more:छत्तीसगढ़ : आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल का बयान,पहलुओं की जांच के बाद होंगे हस्ताक्षर
जानिए कैसे चेक करें…
आइफोन की जांच की करने के लिए सबसे पहले आईएमईआई नम्बर चेक करें। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं। फिर सबसे नीचे जनरल ऑप्शन पर टैप करें। अब अबाउट पर टैप करें। इसके बाद नीचे आईएमईआई नम्बर नजर आता है। अगर यहां पर आईएमईआई नम्बर नहीं नजर आ रहा है तो इसका मतलब है कि यह आईफोन फेक है। इसके अलावा उस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम चेक करें। इस प्लेटफॉर्म पर कई बार ऑनलाइन फेक आईफोन के मामले सामने आते हैं। यूजर्स तो आईफोन के लिए वास्तविक कीमत चुकाते हैं, लेकिन उन्हें नकली फोन डिलीवर कर दिया जाता है।(iPhone fake or real)
Read more:पाकिस्तान युद्ध के हीरो भैरव सिंह राठौर का रायपुर में आगमन
सफारी, हेल्थ, आइमूवी समेत कई ऐसे ऐप नजर आते हैं जो खासतौर पर ऐपल की तरफ से जारी किए गए हैं। अगर ये मौजूद हैं तो आईफोन होने की पुष्टि होती है। कुछ और भी तरीके हैं जिनसे इसकी जांच की जा सकती है। जैसे- आईफोन का चार्जिंग पोर्ट देखें। आईफोन में एंड्रॉयड की तरह टाइप-सी चार्जिंट पोर्ट नहीं होता, इस पर नजर रखें। ज्यादातर मामलों में इन्हीं तरीकों से यूजर्स को बेवकूफ बनाया जाता है।(iPhone fake or real)