छत्तीसगढ़ से लगे उड़ीसा राज्य के बोरीगुमा में चलती यात्री बस में भीषण आग लग गई और चंद मिनटो में ही बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हादसे के वक्त बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 45 यात्री सवार थे.(Fire broke out in a bus) जैसे तैसे सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. जिस वक्त यह घटना हुई तब बस बोरीगुमा शहर पहुंची थी और काफी रिहायशी इलाके में यह हादसा हुआ. हालांकि अच्छी बात रही की आग के लपटों ने आसपास मौजूद दुकानों को अपनी चपेट में नहीं लिया.

 


Read more:चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में हारे प्रज्ञानंद,दिग्गज खिलाड़ी कार्लसन को दी टक्कर

 

इधर सूचना मिलने के तुरंत बाद ही बोरीगुमा पुलिस पहुंची और मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि गुप्ता ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से उड़ीसा के नवरंगपुर के लिए निकली हुई थी और बोरीगुमा शहर में यह हादसा हो गया.(Fire broke out in a bus)बताया जा रहा है कि चलती यात्री बस का टायर फटने से उससे निकली चिंगारी ने पूरे बस को आग की चपेट में ले लिया, जिस वजह से यह हादसा हुआ.

 

Read more:चंद्रयान-3: लैंडिंग के 2 घंटे 26 मिनट बाद लैंडर से बाहर आया रोवर

हादसे के वक्त बस में 45 यात्री थे सवार

जगदलपुर के गुप्ता ट्रैवल्स के मालिक ने बताया कि हर रोज की तरह गुरुवार सुबह भी जगदलपुर से उड़ीसा के नवरंगपुर और वहां से भुवनेश्वर जाने के लिए यात्री बस जगदलपुर से निकली हुई थी इस दौरान बस में जगदलपुर और उड़ीसा के करीब 45 यात्री सवार थे. बस जैसे ही बोरीगुमा शहर में एंटर करी, बस के पिछले हिस्से का टायर फट गया, तुरंत ड्राइवर ने बस को नहीं रोका जिससे रिंग से चिंगारी निकलने लगी और इस चिंगारी ने डीजल टैंक को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि ड्राइवर ने बस से धुंआ उठता देख बस को रोक दिया और बस में सवार सभी यात्री सही समय पर बस से बाहर निकल गए.

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *