26 अक्टूबर, 2024 को कलिंगा विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2024 समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन शिक्षकों को पहचान और सम्मान देना था, जिन्होंने शिक्षा में नए और नवाचारी तरीकों को अपनाकर बच्चों की शिक्षा को और बेहतर बनाया है।(Best school award 2024)
Read more : एएम/एनएस इंडिया की पहल: किरंदुल के ग्रामीणों को मिलेगा 24×7 स्वच्छ पेयजल सुविधा
इस अवसर के मुख्य अतिथि डॉ. आलोक शुक्ला (आईएएस), पूर्व प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, और पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. सुशील त्रिवेदी (आईएएस) थे। एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल के विज्ञान विभाग समन्वयक श्री एम.एन. सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई, और कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने विश्वविद्यालय का परिचय एक प्रस्तुति के माध्यम से दिया। इसके बाद, इंटीरियर डिजाइनिंग की छात्रा सुश्री रितु वर्मा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।(Best school award 2024)
मुख्य अतिथि डॉ. आलोक शुक्ला ने शिक्षा में चल रही नई पहलों के बारे में बात की, जबकि डॉ. सुशील त्रिवेदी ने संविधान से जुड़े कुछ प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की। श्री एम.एन. सिंह ने नासा और एम.आई.टी. जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद, डॉ. सुनयना शुक्ला ने एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया, जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महासमुंद के डॉ. अनिल कुमार प्रधान को उत्कृष्टता के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2024’ दिया गया। श्री प्रकाश कुमार देवांगन (पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, रायपुर) को दूसरा और डॉ. माधुरी बोरेकर (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोलार अभनपुर) को तीसरा पुरस्कार मिला।
सांत्वना पुरस्कार मिट्ठुंगावागांव के श्री सुशील कुमार पटेल, स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल की सुश्री वीणा भाया, शासकीय स्कूल अभनपुर की निवेदिता श्री तिजाऊ राम तारक, चंद्रोदय पब्लिक स्कूल के श्री नवीन चंद्राकर, और शासकीय स्कूल कलंगपुर बालोद की श्रीमती सोनाली ब्यासवास को प्रदान किया गया। सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।