कोरबा, 14 अक्टूबर 2024 – कोरबा कलेक्ट्रेट में श्रीमती रीना अजय जायसवाल (जिला पंचायत उपाध्यक्ष) और श्री चिराग ठक्कर (जिला कार्यक्रम प्रबंधक) ने टी और कॉफी आउटलेट ‘उनाटी’ का शुभारंभ किया। यह आउटलेट बालको की उन्नति परियोजना और ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के सहयोग से शुरू किया गया है। इसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाएं चाय, कॉफी और नाश्ता बेचकर आत्मनिर्भर बन रही हैं।(Korba tea coffee outlet)

Read more : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भंडारपुरी धाम में की महत्वपूर्ण घोषणाएं


उन्नति परियोजना के तहत, नकटीखार की ‘मातृ भूमि’ एसएचजी की महिलाएं इस आउटलेट का संचालन करेंगी। यहां ग्राहक जसपूर और बस्तर की चाय, कॉफी और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नाश्ते का स्वाद ले सकेंगे। साथ ही, ‘छत्तीसा’ माइक्रो एंटरप्राइज के उत्पाद जैसे सलोनी, खाजा और चॉकलेट भी उपलब्ध होंगे। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनकी उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

 

चिराग ठक्कर ने एसएचजी की महिलाओं को उनके आत्मनिर्भरता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए सराहा। उन्होंने कहा कि मिशन बिहान महिलाओं को रोजगार के लिए एक स्थायी मंच प्रदान करता है, जिससे वे अपने उत्पादों की बिक्री कर सकती हैं।

‘मातृ भूमि’ एसएचजी की सदस्य रामबाई ने कहा कि इससे उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास मिला है। अब वे अपने परिवार के खर्च में सहयोग कर सकती हैं।

 

बालको की उन्नति परियोजना के तहत महिलाओं को पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। यह परियोजना जीपीआर स्ट्रेटजीज एंड सॉल्यूशंस (जीपीआरएसएस) के सहयोग से चल रही है, जो महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करती है। इस पहल से कोरबा के 45 क्षेत्रों की 5768 महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।

 

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *