कल 13/10/2024 को भंडारपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन और संत समागम मेले में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने सतनामी समाज के गुरुगद्दी आसन के दर्शन किए और प्रदेशवासियों की खुशहाली तथा सामाजिक समरसता के लिए प्रार्थना की। उन्होंने सतनामी समाज के गुरुओं को सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रेरणास्रोत बताया।(Gurudarshan mela in Bhandarpuri)

Read more : बालको की पहल लड़कियां हो रही हैं सशक्त, मिल रहे हैं शिक्षा और रोजगार के अवसर


मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के जरूरतमंद परिवारों के लिए 18 लाख आवासों की गारंटी दी थी। हमारी सरकार बनने के दूसरे ही दिन हमने कैबिनेट की बैठक में 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी थी। प्रधानमंत्री ने अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ में आठ लाख 46 हजार 991 आवासों की स्वीकृति दी है। जैसे-जैसे आवासों का निर्माण पूरा होता जा रहा है, वैसे-वैसे हितग्राहियों को आवासों की चाबी सौंपी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदकर मोदी जी की गारंटी को पूरा किया है।(Gurudarshan mela in Bhandarpuri)

 

इस दौरान सीएम ने गुरु घासीदास की कर्मभूमि भंडारपुरी धाम को सजाने-संवारने के लिए कई कायों की घोषणा की। उन्होंने भंडारपुरी मेले के लिए हर साल 20 लाख रुपए और मेलास्थल के विकास के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की। भंडारपुरी में मिनी स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए दस लाख रुपए और अटल समरसता भवन के प्रथम तल के लिए 20 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भंडारपुरी के लोगों की सुविधा के लिए सड़कों को बनाने का काम और रायपुर जिले के संडी-सेजा-भंडार मार्ग के निर्माण को आगामी बजट में शामिल किया जाएगा। इस दौरान टंकराम वर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, कमलेश जांगड़, डॉमनलाल कोर्सेवाड़ा और अनुज शर्मा सहित समाज के अनेक धर्म गुरु तथा अनुयायी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

 

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *