रायपुर।रायपुर कोटा कॉलोनी वार्ड क्रमांक 20 में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 17 दिसंबर को शुरू होगा। इस कार्यक्रम में कथावाचक होंगे वृंदावन के श्री सुरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज।(Krishna Surendra Shastri Maharaj)
Read more:CG BREAKING : दिनदहाड़े कांग्रेस नेता की गोली मारकर की हत्या बाइक,सवार आरोपी फरार
आपको बता दें कि कथा के पहले दिन कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे से बड़ा भवानी नगर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी।कथा आयोजन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी। भागवत सप्ताह के दूसरे दिन कुंती स्तुति सुखदेव आगमन,तीसरे दिन ध्रुव चरित्र,प्रह्लाद चरित्र,चौथे दिन राम कथा और कृष्ण जन्मोत्सव,पांचवें दिन बाल लीला व छप्पन भोग,छठवें दिन महारास कंसवध रुक्मणी विवाह,सातवें दिन सुदामा चरित्र तुलसी वर्षा व कथा विश्राम,भागवत सप्ताह के आखिरी दिन यानी 24 दिसंबर को हवन एवं भंडारा के साथ कार्यक्रम समापन किया जाएगा।(Krishna Surendra Shastri Maharaj)