जीएसटी परिषद की 50वी बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं अब ऑनलाइन गेम में 28 प्रतिशत जीएसटी अदा करना होगा। हालांकि अगर आप सिनेमाहॉल में पॉपकॉर्न और समोसे खरीदते हैं तो यहां राहत मिल सकती है। जीएसटी काउंसिल ने इन पर जीएसटी को 18% से घटाकर 5% कर दिया है। वहीं आज हुई GST काउंसिल की बैठक में राज्यों ने पूर्व चर्चा के बिना PMLA के तहत GSTN को शामिल करने पर चिंता जताई है।(50th meeting of gst council)


Read more:रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान : अब लघु फिल्मों के जरिए जागरूकता के प्रयास, पुरस्कार राशि ₹80,000

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की आज 11 जुलाई को हुई 50वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत टैक्स लगाने पर फैसला ले लिया गया है। ऑनलाइन गेमिंग के पूर्ण मूल्य पर 28% जीएसटी दर की प्रभावी तिथि जीएसटी कानून में संशोधन के बाद लागू की जाएगी।पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने जीएसटी परिषद की यहां हुई बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी दी।(50th meeting of gst council)उन्होंने कहा, “जीएसटी परिषद ने तय किया है कि ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ में बाजी लगाते समय की समूची राशि पर 28 प्रतिशत की दर से कर लगेगा।

 

 

Read more:SC ने केंद्र को दिया बड़ा झटका, ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा को हटना होगा, नए निदेशक चैन करने का दिया आदेश

 

जीएसटी बैठक के बाद सस्ती हुई ये चीजें 

॰जीएसटी परिषद ने कैंसर से लड़ने वाली दवाओं, दुर्लभ बीमारियों की दवाओं को जीएसटी कर से छूट दी है

॰जीएसटी परिषद ने निजी ऑपरेटरों द्वारा जीएसटी उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं को छूट दी।

॰कच्चे और बिना तले हुए स्नैक पेलेट्स पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% किया गया

॰मछली में सॉलुबल पेस्ट पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% किया गया

॰नकली ज़री धागे पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% किया गया

॰एलडी स्लैग पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% किया गया।

 

Read more:छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 9 ट्रेनें को इतने दिन तक किया गया रद्द, 8 गाड़ियों का समय प्रभावित,यहां देखे लिस्ट

 

यह प्रमुख चीजें: 

●ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़, कैसीनो के कुल मूल्य पर 28% जीएसटी लगाया जाएगा

●एमयूवी पर 22% कंपन्सेशन सेस लगाने का फैसला किया गया है

●एसयूवी के पैरामीटर तय: लंबाई 4 मीटर या उससे अधिक, इंजन क्षमता 1,500 सीसी से अधिक, ग्राउंड क्लीयरेंस न्यूनतम 170 मिमी. होना चाहिए।

 

Read more:ओडिशा में जेएसपी फाउंडेशन ने दिया खेल छात्रावास को उपहार, मिलेगा पोषण-प्रशिक्षण

 

जीएसटी काउंसिल में इन पर भी बड़ा फैसला

>GST परिषद ने तय किया है कि ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ में बाजी लगाते समय की समूची राशि पर 28% की दर से कर लगेगा।

>वित्त मंत्री ने कहा कि परिषद ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली डाइनुटक्सिमैब दवा और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले विशेष चिकित्सकीय खाद्य उत्पाद (FSMP) के आयात पर GST से राहत देने का भी फैसला किया है।

>ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ को जुआ और सट्टे की तरह कार्रवाई के लायक न माने जाने के लिए जीएसटी कानून में जरूरी बदलाव किए जाएंगे।

>महाराष्ट्र के वन एवं मत्स्यपालन मंत्री सुधीर मुनगंतीवार ने कहा कि जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग के मामले में दक्षता वाले खेल और किस्मत आधारित खेल के बीच फर्क करने की संकल्पना नहीं अपनाने का फैसला किया है।

>इन तीनों खेलों में दांव पर लगाने वाली समूची राशि पर ही 28 प्रतिशत की दर से कर वसूला जाएगा। इसके अलावा जीएसटी परिषद ने अपीलीय न्यायाधिकरणों के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

>निजी कंपनियों की तरफ से दी जाने वाली उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं को भी जीएसटी से छूट देने का फैसला जीएसटी परिषद ने किया है।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *