मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में म.प्र है, उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी कारण ये रुझान आ रहे हैं…मध्यप्रदेश में इस बार BJP ने जबरदस्त बढ़त लेते हुए कमाल करते हुए लगभग जीत का कमल खिला ही दिया है. इस जीत के पीछे तमाम वजहों के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना को ट्रंप कार्ड माना जा रहा है, जिसे उन्होंने चुनावों से ऐन पहले पेश किया था.(BJP formed the government)

 


Read more:ताजा अपडेट : रायपुर के सातों विधानसभा पर बीजेपी आगे, दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल को 19,870 से बड़त

 

मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 230 सीटों में से बीजेपी 156 तो कांग्रेस 72 पर आगे है जबकि बाकी सीटें अन्यों के खाते में हैं. बहुमत का आंकड़ा पार करते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज सिंह के घर मिलने पहुंचे हैं.(BJP formed the government)

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *