मुंबई और हावड़ा के बीच चलने वाली मेल एक्सप्रेस झारखंड के सरायकेला-खरसावां के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत और 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है. पश्चिमी सिंहभूम के DC ने इसकी पुष्टि की है.
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, ये दुर्घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बाराबांबू के पास सुबह 3.45 बजे हुई. इनमें से 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी.(Mumbai Howrah Mail Express)
Read more : दुर्घटनाग्रस्त हुई मुबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस 20 डब्बे हुए डिरेल 3 की मौत 20 घायल
रेलवे ने फिलहाल हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस और खड़गपुर-धनबाद एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. यात्रियों का रेस्क्यू जारी है.
एक मालगाड़ी भी पटरी से उतरी
दक्षिण-पूर्व रेलवे (SER) के PRO ओम प्रकाश चरण ने बताया कि पास में ही एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की भी घटना हुई, लेकिन अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई थीं या नहीं(Mumbai Howrah Mail Express)
उन्होंने कहा, ‘नागपुर के रास्ते 22 डिब्बों वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे बाराबांबू स्टेशन के पास पटरी से उतर गए.’ उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
राहत और बचाव कार्य
SER के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘दुर्घटना में 6 यात्री घायल हो गए, जिन्हें बाराबांबू में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. उन्हें अब बेहतर उपचार के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है.’ उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है.
स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना की सूचना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा से मिली. उन्होंने बताया, ‘मुंबई-हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी दुर्घटना में शामिल थी. घायलों का आकलन किया जा रहा है.’