छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर के सेक्टर 24 स्थित नए मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में काम की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, पी. दयानंद और बसवराजु एस ने उनका स्वागत किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने कुछ अहम फाइलों पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।(New CM house chhattisgarh)
Read more : छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना के नियम तोड़ने पर अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई, कई का पंजीकरण रद्द
दूसरी ओर, भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण के तहत 6070 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री साय ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय केंद्र सरकार से मिली यह राशि प्रदेशवासियों के लिए एक खास तोहफा है।(New CM house chhattisgarh)
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रकम से राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा सकेगा। इसका फायदा जनकल्याण के कार्यों को भी मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार लगातार विकास के नए रास्ते खोल रही
है।