हुंडई की ओर से 23 जनवरी को कॉम्पेक्ट सेडान ऑरा का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। साथी इसे धमतरी के शिवनाथ हुंडई शोरूम में भी लॉन्च कर दिया गया है। शोरूम के ब्रांच मैनेजर विनय मंडल और रूलर मैनेजर निखिल खांडेकर ने इस कार के आधुनिक फीचर्स और कीमत के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि हुंडई की ओर से लांच की गई इस सेडान में कई फीचर्स को जोड़ा गया है। इसी के साथ इसकी कीमत इस सेगमेंट की अन्य कारों के मुकाबले बेहतर रखी गई है।(New Hyundai Aura car)

New Hyundai Aura car
HYUNDAI AURA 2023 : धमतरी के शिवनाथ हुंडई शोरूम में लॉन्च की गई नई हुंडई औरा कार,क्या है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

 


Read more:जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी की नवीन कार्यकारिणी की १० वां शपथग्रहण समारोह का किया गया आयोजन

 

 

आपको बता दें कि कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी की ओर से पहली बार वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही फास्ट यूएसबी टाइप सी चार्जर भी इसमें मिलेगा। ऑरा में 8.89 सेमी की नई एमआईडी दी गई है। फुटवैल लाइटिंग, आठ इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टेयरिंग व्हील माउंटिड कंट्रोल्स, स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट/ स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल आउटसाइड मिरर्स जैसे फीचर्स भी इसमें मिलते हैं।(New Hyundai Aura car)

New Hyundai Aura car
HYUNDAI AURA 2023 : धमतरी के शिवनाथ हुंडई शोरूम में लॉन्च की गई नई हुंडई औरा कार,क्या है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

 

Read more:सीएचबी के बाद 5 साल की बच्ची को मिला एक नया जीवन

 

 

नई ऑरा में कंपनी की ओर से सेफ्टी पर खास ध्यान दिया गया है। अब नई ऑरा में स्टैंडर्ड तौर पर चार एयरबैग मिलेंगे। साथ ही इसमें छह एयरबैग का विकल्प भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें कुल 30 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे जिनमें टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, बर्गलर अलॉर्म और ऑटोमैटिक हैडलैम्प्स शामिल हैं।(New Hyundai Aura car)

New Hyundai Aura car
HYUNDAI AURA 2023 : धमतरी के शिवनाथ हुंडई शोरूम में लॉन्च की गई नई हुंडई औरा कार,क्या है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

 

Read more:बालको संयंत्र की दक्षता बढ़ाने के लिए कर रहा तकनीक क्षेत्र में निवेश

 

 

कंपनी की ओर से ऑरा में 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है। मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प इसमें मिलेगा। साथ ही नई ऑरा में 1.2 लीटर का पेट्रोल/सीएनजी का पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलेगा। 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ कार को 83 पीएस और 113.8 न्यूटन मीटर की ताकत मिलेगी। जबकि सीएनजी के साथ कार को 69 पीएस और 95.2 न्यूटन मीटर की ताकत मिलेगी।(New Hyundai Aura car)

 

New Hyundai Aura car
HYUNDAI AURA 2023 : धमतरी के शिवनाथ हुंडई शोरूम में लॉन्च की गई नई हुंडई औरा कार,क्या है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

Read more:बालको संयंत्र की दक्षता बढ़ाने के लिए कर रहा तकनीक क्षेत्र में निवेश

 

 

ऑरा के कुल चार वैरिएंट बाजार में मिलेंगे, जिनमें ई, एस, एसएक्स और एसएक्स ऑप्शनल हैं। बेस वैरिएंट ई 1.2 पेट्रोल मैनुअल की एक्स शोरुम कीमत 6.29 लाख रुपये रखी गई है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट एसएक्स ऑप्शनल 1.2 पेट्रोल मैनुअल की एक्स शोरुम कीमत 8.57 लाख रुपये होगी। 1.2 पेट्रोल एएमटी की एक्स शोरुम कीमत 8.72 लाख रुपये होगी और 1.2 पेट्रोल/सीएनजी मैनुअल की एक्स शोरुम कीमत 8.10 लाख रुपये और 8.87 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी गई है।(New Hyundai Aura car)

 

Read more:बालको ने 2023 के लिए पर्यावरण फ्रेंडली कैलेंडर लॉन्च किया

 

ह्यूंदै की ऑरा कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की कार है। इस सेगमेंट में भारतीय बाजार में मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और होंडा अमेज जैसी कारें मौजूद हैं। मौजूदा समय में इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री मारुति डिजायर की होती है। डिजायर के बाद ऑरा और फिर टाटा टिगोर और होंडा अमेज का नंबर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें