Raipur दिनांक 9/1/2023 छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है न्यूजीलैंड और भारत के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला। मैच की तैयारियां भी जोरो-शोरो से की जा रही है।क्रिकेट प्रेमियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।आपको बता दें कि 21 तारीख को दोनों टीमों के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक 19 तारीख को दोनों ही टीम रायपुर पहुंच जाएगी।20 को ग्राउंड में अभ्यास भी करेगी। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन जानकारी देते हुए बताया कि मैच की टिकटो के दाम भी तय किये जा चुके है।(NZ vs INDIA Match ticket)

 


Read more:आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

 

मैच को देखने के लिए दर्शकों को 500 से लेकर 10,000 तक खर्च करना पड़ सकता है। इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी में टिकटों की दर निर्धारित की गई हैं।जिसमें 3 स्टेज रहेंगे सिल्वर,गोल्ड, प्लैटिनम और कॉर्पोरेट।सिल्वर के लिए 5,000 गोल्ड के लिए 6,000 प्लैटिनम के लिए 7,500 और कॉर्पोरेट के लिए 10,000 इसके अलावा भी ऐसे वर्ग है उनके टिकट के दाम 500 से लेकर 1,500 रुपए तक रखे गए हैं।(NZ vs INDIA Match ticket)

 

Read more:India vs New zealand छत्तीसगढ़ में होने जा रहे इंटरनेशनल वनडे मैच,इस दिन से मिलेगी टिकट

 

खास बात यह है कि स्कूली छात्रों के लिए अलग से कोटा रखा गया है जिसमें 1500 सीटे पहले से रिजर्व रखी जाएगी। उन सीटों के दाम मात्र ₹300 रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन सीटों का कोई ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगा उन सीटों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर रखा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें