अपनी मांगो को लेकर ग्राम पंचायत चैनपुर के निवासी रघुनाथ सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए है। रघुनाथ का आरोप है कि उसके पुस्तैनी जमीन को हड़पने की कोशिश की जा रही है। वो तहसील ऑफिस के बाहर अनशन कर रहे है।(Outside the Tehsil office)
रघुनाथ मौन सत्याग्रह के माध्यम से अपनी मांग पूरी करने के लिवहीं रघुनाथ सिंह की मांग को देखते हुए रविवार को कलेक्टर पीएस ध्रुव को अपने भेजे पत्र में कहा कि तहसीलदार के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है कि कलेक्टर द्वारा उक्त भूमि हड़पने के संबंध में जांच के लिए समिति गठन कर शीघ्र कार्रवाई किए जाने का आश्वासन प्राप्त हुआ है। रघुनाथ ने कहा कि कलेक्टर के आश्वासन पर उन्होंने आत्मदाह को टाल दिया है। जांच कमेटी गठन की विधिवत घोषणा तक आमरण अनशन जारी रहेगा।(Outside the Tehsil office)
Read more:CHATTISHGARH:रायपुर में आज निकलने वाली झांकी हुई कैंसिल,अब इस दिन निकलेगी झांकी,जानिए क्या है वजह