रायपुर. 17 जुलाई 2023 उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में आज शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर एवं बिलासपुर की स्वशासी साधारण सभा एवं कार्यकारणी समिति की बैठक हुई। रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित बैठक में दोनों महाविद्यालयों के कार्यकारिणी समिति द्वारा पूर्व में पारित सभी निर्णयों का अनुमोदन किया गया।(Panchakarma assistant training course) बैठक में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर में पांच क्लास-रूम को स्मार्ट क्लास-रूम के रूप में उन्नयन के लिए 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। शासकीय और निजी आयुर्वेद चिकित्सालयों में पंचकर्म सहायकों की मांग और युवाओं के रोजगार के दृष्टिगत रायपुर के आयुर्वेद कॉलेज में एक वर्षीय पंचकर्म सहायक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया।

 

 

Read more :छत्तीसगढ़ में आज मनाया जायेगा हरेली त्यौहार, त्योहार के लिए तैयार मुख्यमंत्री निवास

 

बैठक में आयुर्वेद कॉलेज रायपुर और बिलासपुर के छात्रों के प्रशिक्षण और प्रायोगिक अध्ययन के लिए मेनिकेन (आधुनिक मॉडल) की खरीदी के लिए 53 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। महाविद्यालय और चिकित्सालय में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर व डीजल जेनरेटर सेट खरीदने तथा अग्नि शमन व्यवस्था के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।(Panchakarma assistant training course) आयुष विभाग एवं महाविद्यालय चिकित्सालय द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी से जनसामान्य को अवगत कराने के लिए राजधानी के प्रमुख चौराहों पर एल‌ईडी बोर्ड किराए से लेने की स्वीकृति भी बैठक में प्रदान की गई।

 

Read more:केदारनाथ में बैन हुआ मोबाइल फोन,वीडियो या फोटोग्राफी करते पकड़े गए तो की जाएगी कानूनी कार्यवाही

उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आम जनता को आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में आयुर्वेद के साथ होमियोपैथी और यूनानी पद्धति से चिकित्सा परामर्श और उपचार सुलभ हो, इसके लिए इन चिकित्सालयों में होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा की भी ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने रायपुर आयुर्वेद कॉलेज में स्नातकोत्तर कन्या छात्रावास और सेमिनार हॉल के निर्माण लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। श्री सिंहदेव ने आयुर्वेद और एलोपैथी के समन्वित प्रभावों पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने भी कहा। इससे मरीजों को दोनों पद्धतियों का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा।

 

Read more:रायपुर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब कुर्की की तैयारी में

 

शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर और बिलासपुर की स्वशासी साधारण सभा एवं कार्यकारणी समिति की बैठक में रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्लै, चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव श्री पी. दयानंद, आयुष विभाग की संचालक सुश्री नम्रता गांधी, रायपुर संभाग के आयुक्त डॉ. संजय अलंग, बिलासपुर संभाग के आयुक्त श्री भीम सिंह, आयुष विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. सुनील दास, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर के प्राचार्य डॉ. जी.आर. चतुर्वेदी, रजिस्ट्रार डॉ. संजय शुक्ला और शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य डॉ. आर.पी. गुप्ता सहित दोनों समितियों के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें