रायपुर, 24 मार्च 2023 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित माँ बंजारी शक्ति पीठ पहुंचे और नवरात्रि के पावन अवसर पर आदिशक्ति मां बंजारी की मंत्रोच्चार के बीच विधि – विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मंदिर परिसर में माँ बंजारी देवी मंदिर ट्रस्ट पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित मंदिर का शिलान्यास किया।(Pandit Ravi Shankar University)
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय भी उपस्थित थे।माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह स्थल पहुंचे।विद्या की देवी मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना, राजगीत और विश्विद्यालय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किए।(Pandit Ravi Shankar University)