केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कुछ ऐसी दवाइयां का खुलासा हुआ है, जो इलाज के लिए आमतौर पर इस्तेमाल होती है. हालांकि, ये दवाएं क्वालिटी चेक में फेल हो गई हैं. इनमें कुछ ऐसी दवाएं शामिल हैं, जो अमूमन लोग इस्तेमाल करते हैं. इनमें पैरासिटामोल (Paracetamol tablet), कैल्शियम और विटामिन डी की टैबलेट्स भी शामिल हैं.

 


 

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने बताया है कि 53 दवाएं, जिनमें बुखार के लिए इस्तेमाल होने वाली पैरासिटामोल टैबलेट भी शामिल हैं, गुणवत्ता परीक्षण में फेल हो गई हैं। यह जानकारी उनके मासिक दवा अलर्ट में साझा की गई।

Read more : 29 सितंबर से फिर रद्द होंगी 9 पैसेंजर ट्रेनें,139 पर जानकारी लेने की अपील

परीक्षण में फेल हुई

इनमें विटामिन सी और डी3 की टैबलेट, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन सी सॉफ्टजेल, एंटीएसिड पैन-डी, Paracetamol tablet  आईपी 500 एमजी, मधुमेह की दवा ग्लिमेपिराइड, और उच्च रक्तचाप की दवा टेल्मिसर्टन शामिल हैं। इस सूची में पेट के संक्रमण के इलाज के लिए सामान्यत: उपयोग की जाने वाली दवा मेट्रोनिडाजोल और बच्चों को बैक्टीरियल संक्रमण में दी जाने वाली सेपोडेम एक्सपी 50 ड्राई सस्पेंशन का भी नाम है।

 

156 दवाओं पर लगा था बैन

अगस्त में, CDSCO ने भारतीय बाजार में 156 से अधिक फिक्स्ड-डोज दवा कॉम्बिनेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें कहा गया था कि ये लोगों के लिए लिए जोखिम भरे हैं। इन दवाओं में बुखार, दर्द निवारक और एलर्जी की गोलियां शामिल थीं।

 

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *