छत्तीसगढ़ के आड़ावाल स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में कल 9 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजन किया जाएगा।इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से गार्डियन्स सिक्युरिटी फोर्स हैदराबाद हेतु सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद एवं एलर्ट सिक्योरिटी सर्विस रायपुर के 730 पद, एवं वैष्णव जॉब कंसल्टेंसी जगदलपुर के 64 पदों पर भर्ती किया जाएगा।(Placement camp held in district)
Read more:Borwell update : बोरवेल में 35 फुट अंदर फंसा है 7 साल का तन्मय रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद, मार्केटिंग के 100 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पद, फील्ड ऑफिसर के 10 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 600 पद, हेड गार्ड 10 पद, बैंक इंश्योरेंस आफिसर के 10 पद, बिजनेस डेव्हलपमेंट के एक्सक्युटिव के 7 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 25 पद, फील्ड एक्सीक्युटिव के 18 पद, सेल्समेन के 3 पद, असिस्टेंट सेल्स मैनेजर बैंक के 1 पदों पर भर्ती की जाएगी।(Placement camp held in district)