रायपुर:- छत्तीसगढ़ में भाजपा की सियासत में बड़ा उलटफेर किया गया है। आज बीजेपी की विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष चुना है।
नारायण चंदेल धरमलाल कौशिक की जगह लेंगे। नारायण चंदेल जांजगीर-चांपा से विधायक हैं । आज सुबह से ही नेता प्रतिपक्ष के नाम पर कयास लगाए जा रहे थे जिसके बाद बीजेपी की विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया।
बता दें कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को बदलकर अरुण साव को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया था।