राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्‍त को पहली बार छत्‍तीसगढ़ के दौरे पा आ रही हैं। राष्‍ट्रपति बनने के बाद मुर्मू का यह पहला छत्‍तीसगढ़ दौरा होगा। अपने इस पहले दौरे में वे यहां दो दिन रहेंगी। इस दौरान रायपुर और बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी। राष्ट्रपति मुर्मू इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान से 31 अगस्‍त को सुबह करीब 10 बजे रायपुर पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से राष्‍ट्रपति सीधे राजभवन आएंगी। राष्‍ट्रपति मुर्मू यहां बलौदबाजार रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय ट्रस्‍ट शांति सरोवर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।(Chhattisgarh visit Draupadi Murmu) साथ ही वे गुरुघासी दास संग्रहालय का दौरा करेंगी। इस दौरान राज्‍यपाल विश्व भूषण हरिचंदन भी उनके साथ रहेंगेे।राष्‍ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी। इस दौरान उनके सम्‍मान में राजभवन में रात्रि भोज का भी आयोजन किया जाएगा।

 


Read more:रायपुर : हिमाचल के आपदा पीड़ितों के लिए छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से 11 करोड़ रुपये की सहायता, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की घोषणा

 

राष्‍ट्रपति मुर्मू के प्रस्‍तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार अगले दिन 1 सितंबर को वे बिलासपुर जाएंगी। राष्‍ट्रपति रायपुर से हेलीकॉप्‍टर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगी। जहां वे सबसे पहले रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में दर्शन करेंगी और उसके बाद बिलासपुर स्थित गुरु घासी दास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। दीक्षांत समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा। वहां सेे रायपुर लौटने के बाद वे अपने विशेष विमान से दिल्‍ली लौट जाएंगी।(Chhattisgarh visit Draupadi Murmu)

 

Read more:डी.डी.यू नगर में बनकर तैयार हुआ भगवान नर्मदेश्वर पशुपतिनाथ का मंदिर, 21 अगस्त को धूमधाम से निकलेगी शोभायात्रा

 

 

विभागों ने शुरू की तैयारी

पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भवन की रंगाई, लिपाई-पुताई के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी दौरा कर चुके हैं। बिजली विभाग की टीम ने भी आयोजन से संबंधित जानकारी ली है।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *