छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला जेल से दो कच्चे कैदी जेल की 23 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो जाने की घटना सामने आई है। एक कैदी पर हत्या और दूसरे पर रेप का आरोप है।(prisoners escaped by climbing)

 


prisoners escaped by climbing
Chhattishgarh : 23 फीट ऊंची दीवार फांदकर हुए 2 कैदी फरार,एक पर हत्या और दूसरे पर

 

Read more:मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गरियाबंद जिले के देवभोग में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं

 

 

 

पुलिस ने बताया कि दोनों सोमवार सुबह 23 फीट ऊंची जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए।जशपुर जेल अधीक्षक मनीष सांभाकर ने बताया कि सोमवार की सुबह जब जेल में बंद कैदियों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था तभी दोनों ने दीवार फांद कर छलांग लगा दी.इन आरोपियों के फरार होने की खबर पूरे प्रदेश के कंट्रोल रूम को भेज दी गई है और इनका पता लगाने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. इस जेल में हाल के दिनों में इस तरह की यह पहली घटना है।(prisoners escaped by climbing)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *