कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकती हैं. बस्तर में 12 अप्रैल को महिला सम्मेलन का एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है. प्रियंका गांधी इसी सम्मेलन में शामिल हो सकती हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी से दिल्ली में मुलाकात कर उनको छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस दौरे को खास माना जा रहा है.(Priyanka Gandhi bastar tour)

 

Read more:छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक ने बैंक कर्मचारी को मारा थप्पड़,देखे वीडियो

 

दरअसल मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान 10 अप्रैल को कर्नाटक में होने वाली चुनावी सभा की चर्चा हुई है. इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सीएम भूपेश बघेल भी कर्नाटक जाएंगे. इसके बाद राहुल गांधी वायनाड जाएंगे. इसका कार्यक्रम बन गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के न्योता के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा 12 अप्रैल को बस्तर दौरे पर आ सकती हैं.(Priyanka Gandhi bastar tour)

 

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *