मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर सड्डू स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शान्ति सरोवर में आयोजित नशामुक्त भारत अभियान के शुभारंभ समारोह में पहुंचे। नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की शुरूआत की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजापिता- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने एक बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्वीकार की है। नशा किसी मामले में फायदेमंद नहीं न शरीर के लिए ना व्यक्तित्व के लिए इससे नुकसान ही होता है। शराबबंदी के लिए हमने एक कमेटी का गठन किया है जिसके अध्यक्ष माननीय सत्यनारायण शर्मा हैं जिन्होंने अन्य राज्यों में जाकर भी अध्ययन किया है।(Drug free Chhattisgarh campaign)

 


Read more:मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का बड़ा फैसला,आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के पद बढ़ाए गए, अब 920 पदों पर होगी भर्ती

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नशा मुक्त समाज होना चाहिए और ईश्वर ने जो इतनी सुंदर दुनिया बनाई है हमें परस्पर प्रेम और भाई चारे के साथ जीवन जीना चाहिये। मैं इस अभियान की सफलता के लिए आप सभी को फिर से शुभकामनाएं देता हूं। शासन की ओर से जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी, वह सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। विधायक सत्यनारायण शर्मा, गृह सचिव अरूण देव गौतम, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के डाँ. सचिन परब, डाँ. बनारसी लाल शाह, ब्रम्हाकुमारी हेमलता, ऊषा बहन उपस्थित रहे।(Drug free Chhattisgarh campaign)

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *