दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चलती कार में स्टंट करने का एक मामला सामने आया है। स्टंट करने वाली एक लड़की है। बताया जा रहा है कि चलती कार में स्टंट करने वाली लड़की बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) में काम करने वाले एक अधिकारी की बेटी है। जिस वक्त लड़की स्टंट कर रही थी कार उसके पिता ही चला रहे थे। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। ड्राइवर के खिलाफ 2800 रुपए की चालान काटा गया है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के स्टंट नहीं करें।(Girl stunts moving car)

 


Read more:Raipur : नशा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की हुई शुरुआत

 

कार खुद बीएसपी ऑफिसर चला रहा है। कार में बेटी उसकी बेटी खिड़की से बाहर निकल कर स्टंट करती नजर आ रही है। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने मामले में कार्रवाई की है। ट्रैफिक डीएसपी ने कार्रवाई करते हुए 2800 रुपए का चालान काटा है। हालांकि कार चलाने वाले बीएसपी अधिकारी ने माफी मांगते हुए कहा कि आगे इस तरह की गलती कभी नहीं होगी।(Girl stunts moving car)

 

Read more:मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का बड़ा फैसला,आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के पद बढ़ाए गए, अब 920 पदों पर होगी भर्ती

 

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि दुर्ग चलती कार याबाइक में स्टंट करने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में एक कार वाइ शेप ब्रिज से साइंस कॉलेज की तरफ जाते हुए दिखी थी। जिसमें एक लड़की खिड़की से स्टंट करते दिख रही थी। मामले की जांच में पता चला कि गाड़ी बीएसपी के अधिकारी की थी।

 

Read more:मातृत्व एवं करियर की जिम्मेदारियों को साथ निभाती बालको की कामकाजी महिलाएं

 

लड़का बना रहा था वीडियो

उन्होंने बताया कि स्टंट करने वाली लड़की के पिता गाड़ी चला रहे थे। जबकि पिछली सीट पर बैठा एक लड़का वीडियो बना रहा था। इस दौरान बाइक से जा रहे एक लड़के ने लड़की के स्टंट करते का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो देखते के बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले में कार्रवई करने का निर्देश दिया। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे स्टंट बहुत खतरनाक होते हैं। ये जानलेवा हो सकते हैं।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *