छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां रायपुर-बलौदा बाजार नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 20-25 लोग घायल भी हो गए हैं.(Chhattisgarh balodabazar Road Accident)
Read more:Raipur : नशा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की हुई शुरुआत
5 महिलाएं, 4 पुरुष और एक बच्चे की मौके पर मौत
बलौदा बाजार में हुए इस हादसे में पांच महिलाओं और एक मासूम की मौत हो गई है. यह हादसा जिले के पलारी पुलिस थाना इलाके के गोडा पुलिया के पास हुआ है. पिकअप सवार लोग छठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 20 से 25 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.(Chhattisgarh balodabazar Road Accident)
जानकारी के मुताबिक, 14 मई की रात पलारी पुलिस को सूचना मिली कि गोदा पुल पर भीषण हादसा हो गया है. यहां ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई है. इस हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि पिकअप में सवार लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. पिकअप में करीब दो दर्जन लोग सवार थे. हादसा होते ही 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. लोगों ने पुलिस को बताया कि पिकअफ और ट्रक दोनों गलत दिशाओं से आ रहे थे.