आगामी 25 दिसम्बर को भगवान विष्णु प्रिय एवम घर घर मे पूजन की जाने वाली पवित्र तुलसी पूजन दिवस है।इस अवसर पर सरयूपारीन ब्राह्मण सभा द्वारा दिनांक 25 दिसम्बर, रविवार, 2022 को शाम 4 :00 बजे से शाम 6:00 बजे तक, सरयूपारीन ब्राह्मण सभा भवन के सभागार में तुलसी (वृक्ष) पूजा के उपरांत निम्न विषयों पर कार्यक्रम/कार्यशाला का आयोजन किया जायगा।(Raipur Saryuparin Brahmin Sabha)

 


Read more:बीआईटी रायपुर में लक्ष्य’22 का आयोजन

 

 

1. तुलसी (वृक्ष) पूजा , समय4 से 4:15 बजे तक(Raipur Saryuparin Brahmin Sabha)

2. 4:15 से 6 बजे तक।

विषय-(A )किस आयु में कितना जोखिम ?

( B) बचत एवं निवेश में सावधानियाँ ? – वक्ता श्री राजेंद्र शर्मा

 

3. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में व्यवसाय की चुनौतियां एवं निराकरण – वक्ता सीए मदन मोहन उपाध्याय

 

कार्यशाला पूर्णतः निःशुल्क है, आप सभी उपरोक्त कार्यशाला में अपने परिवार एवं मित्रों  (ब्राह्मण होना अनिवार्य नहीं है) के साथ सादर आमंत्रित हैं!

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *