रीवा, मध्यप्रदेश – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में 23 अक्टूबर को रीवा में पहली बार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर अतिथियों और उद्योगपतियों के लिए बघेलखण्ड के खास व्यंजन परोसे गए, जिन्हें मुख्यमंत्री और अन्य मेहमानों ने चखा और खूब सराहा।(Rewa industrial development)
Read more : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों से की वन – टू – वन चर्चा
कॉन्क्लेव में बगजा, रिकमच, बरा-मुगौरा, इदरहर, तस्मई, दालपूरी, गुराम, बाटी, भरता जैसे बघेली व्यंजन परोसे गए। इसके अलावा श्रीअन्न से बने व्यंजनों जैसे कोदो-कुटकी, मक्का, ज्वार और बाजरा के पकवानों ने भी सभी का ध्यान खींचा। मेहमानों का स्वागत बघेलखण्ड की सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार किया गया, जिससे कॉन्क्लेव में एक खास माहौल बन गया।
एमएसएमई और स्टार्टअप में निवेश के अवसर पर युवा पीढ़ी को मिली जानकारी
रीवा में आयोजित इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और स्टार्टअप में निवेश के अवसरों पर एक अहम सत्र भी आयोजित हुआ। इस सत्र में सचिव सह आयुक्त डॉ. नवनीत मोहन कोठारी और अन्य विशेषज्ञों ने युवाओं को निवेश के विभिन्न अवसरों के बारे में बताया।(Rewa industrial development)
सत्र में बताया गया कि एमएसएमई कंपनियाँ बड़ी कंपनियों को सहयोग देकर व्यापार और विनिर्माण में योगदान देती हैं। विशेषज्ञों ने नए उद्यमियों को सरकार की योजनाओं, वित्तीय प्रबंधन, कौशल विकास, और बाजार के अवसरों का लाभ उठाने के बारे में सुझाव दिए।