रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में 5 जुलाई को सुबह 10 बजे से परम पूज्य अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज (रावतपुरा सरकार) जी के प्राकट्य महोत्सव एवं विश्वविद्यालय स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें सद्गुरु ने अपने आशीर्वचन से युवाओं को प्रेरित किया और बताया की उन्होंने उच्च शिक्षा की दिशा में जो सपने देखें और जन सेवा के लिए जो पहल की उसे पूरा होता देख आज ख़ुशी हो रही है श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उद्दीयमान अग्रणी विश्वविद्यालय है जो अपने संकल्पो, प्रकल्पो के माध्यम से नित्य नवीन कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विश्वविद्यालय ग्रंथागार, अनेक प्रयोगशालाए राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, उन्नत भारत अभियान, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण कार्यालय मुख्यकुलानुशासक कार्यालय, परिवहन विभाग एवं विभिन्न शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक विभागो द्वारा विद्यार्थियों को निरंतर सेवाए एवं सुविधाए प्रदान कर रहा है।

 


प्राकट्य महोत्सव की शुरुआत सुबह हवन-पूजा और प्रार्थना के साथ की गई जिसमें भक्तगणों का मेला लगा । प्राकट्य महोत्सव पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डी. पी. सिंह, राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान के निदेशक प्रो. एन.वी. रमन्नाराव, पं. रविशंकर शुक्ल युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा उपस्थित हुए ।

सभी अतिथियों ने परम पूज्य अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज (रावतपुरा सरकार) जी के चरणों में सत-सत नमन किया और सद्गुरु के प्रति अपनी आस्था और भाव प्रकट किया। सभी ने महाराज जी के उद्देश्यों, परिकल्पनाओं और आदर्शों से जन कल्याण पर जो कार्य हो रहें है उस पर अपने भाव प्रकट वो समाज के लिए लाभदायक हैं श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट, श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, 400 बिस्तर वाले हॉस्पिटल का निर्माण समाज के लिए एक उपलब्धि है। हम आज यह उपस्थित है और सद्गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं।

 

इस अवसर पर सद्गुरु के शुभ हाथों से श्री रावतपुरा सरकार इस्टिट्युट ऑफ मेडिकल साइंसेस एवं रिसर्च (SRIMSR) नवा रायपुर के 400 बिस्तर वाले हॉस्पिटल का ई – लोकार्पण किया गया। साथ ही श्री रावतपुरा सरकार युनिवर्सिटी कैंपस के बालक छात्रावास का ई-भूमिपूजन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के MSME चैंपियन योजना के अंतर्गत SRU ईन्क्यूबेशन, कंपोनेट के होस्ट इंस्टिट्यूट कार्यालय का शुभारंभ एवं डाक्युमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही नेत्र जांच, रक्तदान शिविर एवं मोतियाबिंद का संपूर्ण ईलाज एवं दवाई पूर्णतः निःशुल्क वितरित किया गया।

 

प्राकट्य महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने स्वागत उद्बोधन में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने कहा की महाराज जी की परिकल्पनाओं को सफल होता देख आज काफी प्रसन्ता हो रही है। ट्रस्ट की ओर से स्थापित सभी संस्थनो की स्थापना का उद्देश्य समाज में रोजगार उपलब्ध कराने और युवाओं तक उच्च शिक्षा पहुंचने के माध्यम को सरल के लिए की गई है। हमें यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है की इस साल नर्सिंग का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा है हम यही कोशिश करते है की छात्रों को गुणवत्ता परख शिक्षा प्रदान करे।

 

सचिव श्री अतुल तिवारी ने श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट की अनवरत यात्रा का संक्षिप्त परिचय दिया उन्होंने श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट की स्थापना और उसके आज तक के सफर से सभी को परिचित कराया। उन्होंने बताया की ट्रस्ट के सभी संस्थानों और उसके निर्माण की परिकल्पनाओं को कैसा पूरा किया गया हैं और ये सभी उपलब्धियां महाराज जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से प्राप्त हुई है।

 

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति श्री हर्ष गौतम ने अपने उद्बोधन स्वर्पर्थम सद्गुरु के चरणों में नमन किया और सभी का उपस्थित स्वागत अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा की यह विश्वविद्यालय अध्यात्म सेवा और शिक्षा का संगम है विश्वविद्यालय अपनी हरीभरी सुगम्यता से ओत-प्रोत है इस कैम्पस की प्रकृतिक हवा को और अधिक शंतिमय बनाते है। विश्वविद्यालय हमेशा अलग हट कर, नया करने और समाजिक परिवेश के अनुकूल शिक्षा की व्यवस्था करने में आगे है और यही इसकी सबसे बड़ी विशेषता है।

 

कुलपति प्रो. एस. के. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया और आज श्रावण मास कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि (5 जुलाई 2023) का यह दिवस हम सभी के लिए विशेष महत्व रखता है जहाँ एक ओर हम सभी विश्वविद्यालय परिवार के आधार स्तम्भ रूप मुखिया का प्राकट्य दिवस मना रहे हैं और साथ ही साथ परम श्रद्धेय महाराज जी के सपनों के विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मना रहे हैं। इन दो शुभ अवसरों का एक साथ होना हम सभी के लिए सौभाग्य का क्षण है। इन सौभाग्य के क्षण में मैं परम श्रद्धेय कुलाधिपति अनंत श्री विभूषित संत शिरोमणि श्री रावतपुरा सरकार महाराज जी के चरणों में शत-शत नमन-वंदन करता है।

 

प्राकट्य महोत्सव के अंत में भक्तजन और विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। सभी ने हर्षोउल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *