अतीक अहमद और अशरफ अहमद मामले के बाद पूरे प्रयागराज समेत पूरे राज्य में 144 लागू कर दी गई है. हर जिले के संवेदनशील जगहों पर पुलिस का गश्त करने का आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा 17 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है.(Section 144 implemented in prayagraj)
अतीक और अशरफ के कत्ल की जानकारी मिलते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हंगामी मीटिंग बुलई इस दौरान उत्तर प्रदेश के तमाम आला अफसर भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस घटना से नाराज हैं. वहीं अब डीजीपी और गृह सचिव खुद प्रयागराज जाएं और हालात का जायज़ा लिया.(Section 144 implemented in prayagraj)
Read more:Raipur : एनएच एमएमआई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क लेप्रोस्कोपिक परामर्श शिविर का आयोजन
प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं बंद:
किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई. इसके अलावा प्रयागराज में घटना हुई है तो इसलिए वहां के बॉर्डर को सील कर दिया गया है और शहर में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
Read more:देश में 30 मुख्यमंत्रीयो में 29 करोड़पति,सबसे कम ममता बनर्जी
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद अब पुलिस ने गुड्डु मुस्लिम की तलाश तेज कर दी है. माना जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम के महाराष्ट्र के नासिक में मौजूद है. इस बाबत यूपी STF ने देर रात कई जगहों पर छापेमारी की. असद अहमद के एनकाउंटर के बाद उसका साथ देने वालो की तलाश स्पेशल टास्क फोर्स कर रही है. असद और गुड्डू मुस्लिम के संपर्क मे कौन कौन आया था. इसकी जांचं भी पुलिस कर रही है. ऐसे में नासिक के एक होटल में काम करने वाले शख्स को पूछताछ के लिये पुलिस ने हिरासत मे लिया था. नासिक के अंबड पुलिस थाने मे देर रात तक उसकी पूछताछ की गयी. असद अहमद और गुड्डू के पहचान वालों से किसी से इस शख्स की फोन पर बात हुई है.