रायपुर। कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज कैबिनेट से इस्तीफ दे दिया। मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के दौरान ही उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि दो दिन पहले उन्होंने विधायक पद से इस्तीफ दिया था।
कल लिए थे विभाग की बैठक
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कल अपने विभागों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा विभिन्न कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में शिक्षकों की भर्ती, वेतन विसंगति, पदोन्नति, नई शालाओं के निर्माण समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर जानकारी ली।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में शिक्षा के स्तर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं राज्य में शिक्षकों के 33 हजार रिक्त पदों पर मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री से स्वीकृति के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी। ।