छत्तीसगढ़/जिंदल पावर लिमिटेड ने जिला रायगढ़ में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए आज छत्तीसगढ़ शासन के साथ एम ओ यू किया । 84.5 मेगावाट के इस सोलर पावर प्लांट से 11,14,57,000 KWH यूनिट प्रतिवर्ष उत्पादन का लक्ष्य रखा गया हैं।इसमें 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया जायेगा,नए सैयंत्र लगाने के लिये आज छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हुए एमओयू पर शासन की ओर से श्री भुवनेश यादव,सचिव, वाणिज्य एवम उद्योग और जिंदल पावर की ओर से श्री प्रदीप टंडन ने हस्ताक्षर किए।(Solar power plant in Raigad)

 


Read more:रायपुर में होगा सेलिब्रिटी क्रिकेट,200 से 5000 में मिलेगी मैच की टिकटें

 

एमओयू के दौरान श्री प्रदीप टंडन ने कहा कि
हमारे देश में बिजली का उत्पादन हर साल बढ़ रहा है ऐसे में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन ऊर्जा के संरक्षण के क्षेत्र में एवम बिजली बचाव के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग सर्वोत्तम उपाय हैं।जिससे हम ऊर्जा की मांग एवम पूर्ति के बीच सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं।(Solar power plant in Raigad)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *