रायपुर,-19.02.2023 श्रीमंत झा भिलाई निवासी सदाशिव झा के बेटे है. उनका चयन इंडिया सीनियर क्रिकेट टीम में शहीद वीर नारायण नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए किया गया है.(Chhattisgarh para cricket team)
Read more:रायगढ़ में लगेगा सोलर पावर प्लांट।जिंदल पावर लिमिटेड एवम राज्य शासन के बीच हुआ अनुबंध।
टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ के रायपुर में 20 फरवरी से 23 फरवरी तक होगा. श्रीमंत झा पिछले 10 साल से छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं. इस टूर्नामेंट की मेजबानी में छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन करेगा. टूर्नामेंट में पूरे देश से 60 खिलाड़ी भाग लेंगे।(Chhattisgarh para cricket team)
Read more:रायपुर में होगा सेलिब्रिटी क्रिकेट,200 से 5000 में मिलेगी मैच की टिकटें
श्रीमंत झा की प्रमुख उपब्धियां.
श्रीमंत झा जिंदल स्टील में इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं सन 2018 में सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के रूप में चुने गए. सन 2017 में नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच के रूप में चुने गए. सन 2016 में इंटर जोन दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज के रूप में मुंबई में चुने गए. इंडिया बनाम थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज 2015 के लिए चयन हुआ. वहीं सन 2015 में इंडिया बनाम श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच के रूप में चुने गए. एशिया कप में सबसे विकेट कीपर के रूप में 2014 में चुने गए.(Chhattisgarh para cricket team)
छत्तीसगढ़ के पैरा क्रिकेटर श्री श्रीमंत झा का पैरा इंडिया सीनियर क्रिकेट टीम में चयन होने पर हार्दिक बधाई!