राजधानी रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान हुई बड़ी गड़बड़ी दरअसल मुंबई से सेलिब्रिटी क्रिकेट प्रीमीयर लीग में बॉलीवुड के कलाकारों को चीयर करने कुछ एक्ट्रेस और मॉडल आए हुए थे। इन्हीं में से एक मॉडल बदसलूकी की शिकार हो गई।(Celebrity Cricket League Raipur)
Read more:छत्तीसगढ़ पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान श्रीमंत झा का पैरा इंडिया सीनियर क्रिकेट टीम में चयन
सूत्रों की माने तो इनमें से कुछ मॉडल्स कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इन्हें लेकर CCL से जुड़ा एक ड्राइवर मैच के बाद नवा रायपुर से होटल ले जा रहा था। मगर बीच रास्ते में कार के ड्राइवर ने एक्ट्रेस को अकेला पाकर उससे बदसलूकी करने लगा। मॉडल ने ड्राइवर को फटकार लगाई और पुलिस में कंप्लेंट करने की बात कही और फिर बात इस कदर बिगड़ी कि ड्राइवर ने नवा रायपुर के सुनसान सड़क पर एक्ट्रेस को उतारकर गाड़ी से फरार हो गया।(Celebrity Cricket League Raipur)
Read more:रायगढ़ में लगेगा सोलर पावर प्लांट।जिंदल पावर लिमिटेड एवम राज्य शासन के बीच हुआ अनुबंध।
कुछ देर बाद सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के आयोजक टीम के दूसरे सदस्य उसी रास्ते से गुजर रहे थे और उन्होंने मॉडल की मदद की। अब इस मामले में CCL के आयोजकों ने एक लिखित आवेदन तेलीबांधा थाने की पुलिस को दिया है।