निक्की यादव हत्याकांड में साजिश की परतें गहराती दिख रही हैं. इस मामले में पांच नई गिरफ्तारियों से मुख्य आरोपी साहिल गहलोत को अपने परिवार से मिली मदद का खुलासा हुआ है.(Nikki murder case update)

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 वर्षीय निक्की की हत्या के मामले में शुक्रवार रात गिरफ्तार किए गए इन 5 लोगों ने उससे छुटकारा पाने की योजना बनाई थी, ताकि साहिल गहलोत परिवार की पसंद की महिला से दूसरी बार शादी कर सके.(Nikki murder case update)
Read more:छत्तीसगढ़ पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान श्रीमंत झा का पैरा इंडिया सीनियर क्रिकेट टीम में चयन
पुलिस वाले से की जा रही पूछताछ
इस हत्याकांड में एक पुलिसवाले से भी पूछताछ की जा रही है. इस पुलिसवाले पर शक है कि इसने निक्की को मारने और उसकी लाश ढाबे के फ्रिज के अंदर छुपाने में साहिल की मदद की थी. इसके बाद वह उसकी शादी में भी शामिल हुआ था.(Nikki murder case update)
गौरतलब है कि निक्की का मर्डर 9 फरवरी को हो गया था. इस हत्याकांड का खुलासा 14 फरवरी को अपराध होने के चार दिन बाद हुआ. पुलिस के अनुसार, साहिल गहलोत ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को वह जगह भी दिखाई जहां पर उसने लाश को छिपाया था. वह खुद पुलिस को रेफ्रिजरेटर तक ले गया था. यहां पर उसने निक्की की लाश छुपाई थी.