छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, भिलाई समेत कई जगहों पर आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने छापा मारा है। सुबह 5 बजे से ईडी की टीम प्रदेश में 12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी की। इस मामले में प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।(Chhattisgarh Congress ED raids)
Read more:निक्की हत्याकांड में हुआ सबसे बड़ा खुलासा,लाश को छुपाने में पुलिस वाले ने की थी मदद !
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के कृत्यों से पार्टी नेताओं का मनोबल कमजोर नहीं होगा जो पार्टी के आगामी पूर्ण सत्र की तैयारी में लगे हुए हैं। रायपुर में चार दिन बाद कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन है। इस तरह की हरकतों से सत्र की तैयारियों में लगे हमारे साथियों को रोककर हमारा हौसला नहीं तोड़ा जा सकता। भाजपा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता और अडानी की सच्चाई उजागर होने से निराश है। यह छापेमारी ध्यान भटकाने की कोशिश है। देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे.(Chhattisgarh Congress ED raids)
उन्होंने सुबह 10 बजे अपने सरकारी आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की आपात बैठक बुलाई थी।