रायपुर, 29 सितंबर 2022 गांधी जयंती के अवसर पर 1 अक्टूबर को राजधानी स्थित खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड गांधी भवन, केयूर भूषण स्मृति परिसर, कंकालीपारा में निबंध, क्विज और तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।(speech competition will organized)
यह प्रतियोगिता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सम्पूर्ण जीवन दर्शन पर आधारित होगी। इसमें निबंध, क्विज और एक्सटेम्पोर (तात्कालिक भाषण) शामिल होंगे। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के चयनित छात्रों के मध्य 1 अक्टूबर शनिवार को सुबह 10 बजे से किया जाएगा।(speech competition will organized)