दसवीं कक्षा के नाबालिक छात्र ने फांसी लगाकर ली अपनी खुद की जान बताया जा रहा है कि यह घटना छत्तीसगढ़ के नए जिले सारंगढ़ की है।परिजनों ने जब छात्र को फंदे पर लटकते देखा तो तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को इसकी जानकारी दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।(Class boy commits suicide)
Read more:Raipur : इस गांधी जयंती पर निबंध, क्विज और तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का होगा आयोजन
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिली है । इसमें मृतक छात्र ने दो शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है । मृतक का नाम 15 वर्षीय विशाल केवट बताया जा रहा है , जो शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय सलौनीकला में पढ़ता था । मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।(Class boy commits suicide)