स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूरे होने के मौके पर एनटीपीसी नवा रायपुर ने राखी गांव (सेक्टर 25) में सामूहिक सफाई अभियान चलाया और डस्टबिन बांटे। मुख्य आकर्षण अर्पिता महिला समिति द्वारा प्रस्तुत स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक था, जिसने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।(Swatch Bharat abhiyan)

Read more : बालको में सुरक्षित कार्यस्थल के लिए विभिन्न पहल, प्राथमिक चिकित्सा और सड़क सुरक्षा पर जोर


इस आयोजन में एनटीपीसी के कर्मचारी, उनके परिवार और गांव के लोग शामिल हुए। उन्होंने गांव के मिनी स्टेडियम और बाजार में झाड़ू लगाई, कचरा इकट्ठा किया और झाड़ियों की सफाई की।(Swatch Bharat abhiyan)

स्वच्छ भारत अभियान

इस मौके पर एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री पी के मिश्रा ने महात्मा गांधी की स्वच्छता के विचारों का पालन करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “गांधी जयंती पर आइए हम गांधी जी के स्वच्छता सिद्धांत को अपनाएं और अपने आस-पास का वातावरण साफ रखें।”

कार्यक्रम में राखी गांव की सरपंच श्रीमती गायत्री साहू, पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामवासी भी मौजूद रहे। एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और अर्पिता महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती आयशा मिश्रा ने भी भाग लिया।

 

17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चल रहे इस सफाई पखवाड़े का थीम था ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’, जिसमें स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया।

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *