मध्यप्रदेश के रीवा में प्रेम-प्रसंग के शक में एक किशोर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। साथ ही मुर्गा भी बनाया। तालिबानी सजा देने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस साइबर सेल की भी मदद ले रही है।(teenager was stripped and beaten)
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि क्रूरता की सारी हदें पार करने वाला यह वीडियो रायपुर कर्चुलियानरायपुर कर्चुलियान थाने क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के संदेह में किशोर को कुछ युवक नंगा करके लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर रहे हैं। हालांकि इस मामले की किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।(teenager was stripped and beaten)
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम : जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के जोगिनहाई का बताया जा रहा है। कुछ लोग एक किशोर को निर्वस्त्र कर मार रहे हैं। साथ ही उसे मुर्गा भी बनाया। वीडियो में चार से पांच की संख्या में युवक किशोर के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे है। पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के तहत आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर किया है। संबंधित थाना प्रभारी को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।(teenager was stripped and beaten)