रीवा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब क्रिकेट मैदान में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई यह पूरा मामला रीवा जिले के चौहटन थाना अंतर्गत बहुरी बांध गांव गांव से है जहां मंगलवार की शाम युवक गांव में क्रिकेट खेल रहा था।तभी अचानक युवक खेल के मैदान में गिर गया आशंका है कि अचानक दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत हुई है युवक को अचानक सीने में दर्द हुआ था।(cricket ground of Rewa)
तत्पश्चात युवक जमीन पर गिर गया घर वालों को इस घटना के बारे में पता चला उन्होंने भूत प्रेत की आशंका जताई एवं पड़ोस के गांव में झाड़-फूंक कराने के लिए बाबा के पास लेकर गए वह ढोंगी बाबा ने कई घंटों तक।तंत्र व मंत्र की साधना की जिसके बाद भी युवक की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिवार वालों ने संजय गांधी अस्पताल में लेकर गए जहां वहां के डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं।(cricket ground of Rewa)
Read more:ब्रेकिंग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा इलाके में बड़ा नक्सली हमला, आईडी ब्लास्ट में 11 जवान शहीद
डॉक्टरों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी वही पुलिस द्वारा लाश परिवार के सदस्यों को अंतिम संस्कार के लिए दे दी गई और आगे की कार्यवाही जारी है।मृतक की पहचान अमित कोल 32 वर्ष निवासी बहुरी बांध गांव के रूप में किया गया है युवक अपने गांव में ही क्रिकेट खेल रहा था तभी अचानक युवक के सीने में दर्द हुआ और युवक जमीन पर गिर गया।(cricket ground of Rewa)
घरवालों के इस घटना की सूचना मिली तुरंत ग्राम खैरहाई लेकर गए। वहां कई घंटों तक तंत्र मंत्र का दौर चला। जब सुधार नहीं हुआ, तो निजी वाहन से अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने मृत बता दिया है