AM/NS के सहयोग से स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल और पोटाकेबिन कटेकल्यान ब्लाॅक धनिकरका में बालज्योति नेत्र जांच शिविर के तहत् 6300 छात्रों को नेत्र जांच शिविर में शामिल किया गया। जिसमें से 253 विद्यार्थिंयों को चिन्हित कर सुश्री राधिका पोडियाम- (अध्यक्ष जनपद पंचायत) सुश्री सोमादी मरकाम-(सरपंच धनिकरका), कमलू मरकाम- (उपसरपंच धनिकरका) द्वारा चश्मे का वितरण किया गया। इस शिविर में श्री रावटे- (ABEO कटेकल्याण)और AM/NS-CSR प्रतिनिधि उपस्थित रहें।


 

AM/NS के सहयोग से आयोजित इस प्रकार के जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय के बच्चों के जीवन में प्रत्यक्ष सुधार एवं शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाएँ,मनोरंजन और खेलों के द्वारा सामाजिक सहायता जैसे विभिन्न पहलुओं पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना है। जिसके परिणामस्वरूप एक स्वस्थ, जागरूक और विकसित समाज का निर्माण हो सके।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *