Raipur : राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय नगर सेक्टर 2 में स्थानीय भक्तों द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर बनवाया गया है। यहा एक अलौकिक शिवलिंग की स्थापना होने जा रही है। जिसको लेकर के स्थानीय लोगों द्वारा दिनांक 21 अगस्त सोमवार को नाग पंचमी के पावन अवसर पर विधि विधान के साथ सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।(Temple of shiv pasupatinath)जिसमें कलश शोभा यात्रा भगवान पशुपतिनाथ की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी उसके पश्चात माह आरती एवं भंडारा का आयोजन रखा गया है। मंदिर समिति ने धर्म प्रेमी जनता से विनती की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मंदिर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले।

 


 

 

क्या है खास?

आपको बता दें कि यह एक अलौकिक शिवलिंग माना जा रहा है।क्योंकि इन्हें ओंकारेश्वर मे नर्मदा के पत्थर से तराश कर बनाया गया है। इस शिवलिंग में भगवान मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके चार मुख्य आदर्श बताए गए हैं।उनके चारों मुख के अलग-अलग नाम है।जेसे तत्पुरुष,सद्योजात,ईशान और अघोर इन्हें नर्मदेश्वर पशुपतिनाथ भी कहा जा रहा है।(Temple of shiv pasupatinath)

 

 

 

 

 

 

 

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *