छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ट्रक ड्राइवर को लुटेरे लूट ना सको तो उसे चाकू मारकर घायल कर दिया है। इसके अलावा लुटेरों ने उससे मारपीट भी की है। वो कोयला लोडकर मध्यप्रदेश जा रहा था। इस बीच रास्ते में उसके साथ यह घटना घटी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।(Three robbers attacked the truck driver)
Read more:मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का स्कूली छात्रों के हित में बड़ा फैसला.
झारखंड का रहने वाला जितेंद्र विश्वकर्मा ट्रक ड्राइवर है। वो मानिकपुर कोयला खदान से कोयला लोडकर अनूपपुर के लिए जा रहा था। इसी दौरान वह राताखार बाईपास के पास रुक कर गाड़ी चेक करने लगा था। इतने में एक युवक वहां पहुंचा था। उसके बाद वहां पर 2 और बाइक सवार भी मौके पर पहुंच गए थे।(Three robbers attacked the truck driver)
Read more:सेवानिवृत आईएएस दिनेश श्रीवास्तव ने सफलतापूर्वक पूरा किया हैदराबाद का हाफ मैराथन
तीनों ने मिलकर ड्राइवर से पहले मोबाइल और पर्स मांगा। इस पर ड्राइवर ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद तीनों उसे गाली देकर मारपीट करने लगे। मगर ड्राइवर ने भी अपना बचाव किया, वह भी लड़ता रहा। कुछ देर बाद लुटेरों ने चाकू निकालकर उसके पेट में मार दिया। जिससे ड्राइवर वहीं गिर गया। वारदात को अंजाम देकर तीनों लुटेरे मौके से भाग निकले।(Three robbers attacked the truck driver)